Wikipedia

Search results

Friday, May 15, 2020

Orangutans and otters strike up darling friendship at Belgium zoo

Orangutans and otters strike up darling friendship at Belgium zoo

 
A family of orangutans and a romp of river otters are the furriest of friends, according to zookeepers in Belgium who purposefully arranged for the primates' and mustelids' habitats to intersect.
 
Photos of these curious bedfellows went viral after Pairi Daiza, a privately owned zoo and botanical garden located in Belgium's province of Hainaut, recently
"The presence of a family of Asian small-clawed otters in [the orangutans'] territories is not a coincidence," Mathieu Goedefroy, Pairi Daiza spokesperson, told Live Science in an email. Orangutans (genus Pongo) share 97% of their DNA with humans, and like their Homo sapiens' cousins, orangutans "must be entertained, occupied, challenged and kept busy mentally, emotionally and physically at all times," 
Goedefroy said.The zoo has five orangutans: a male and female couple named Gempa and Sinta, as well as a family of three — the 24-year-old daddy Ujian, 15-year-old mommy Sari and their 4-year-old son Berani, who arrived at Pairi Daiza in 2017 after they moved from Heidelberg Zoo in Germany.
The father-son duo Ujian and Berani have already "developed a very special bond with their neighbors," Goedefroy noted.
In addition to playing with their otter friends, the orangutans, a subspecies from Sumatra, have a number of other enrichment programs, "where our keepers entertain them all day long with mind games, riddles, puzzles and other stuff to train their intelligence," Goedefroy said.

 

All three species of orangutan are critically endangered, according to the International Union for Conservation of Nature (IUCN). This includes the Bornean (P. pygmaeus) and Sumatran (P. abelii) orangutans, as well as the Tapanuli orangutan (P. tapanuliensis), which lives in the Batang Toru forests of Sumatra, Indonesia, and was confirmed as a distinct species in 2017. There are fewer than 800 known P. tapanuliensis orangutans in the wild, the IUCN reported.
In total, the orangutan population on Borneo and Sumatra stands at about 71,820 individuals, according to a 2016 report by the IUCN. These orangutans are endangered, in large part, because of deforestation (from palm oil exploitation in their forests) and poaching.


In the late 1990s, orangutans experienced catastrophic habitat loss in southern Borneo because of the Mega Rice Project. During this project, people tried to replace 2 million acres (1 million hectares) of forest with rice crops to help them achieve food self-sufficiency, according to Pairi Daiza's website. However, the project didn't work; no rice grew in the forest soil.

While the project was quickly abandoned, the forest still bears the scars: It is impossible for the native vegetation to return to these dried-out lands," Pairi Daiza said. The zoo has now raised funds to helip plant 11,000 trees in the devastated forests of Borneo, Goedefroy said.






Thursday, May 14, 2020

सारी बस्ती में आप ही नज़र आये


सारी बस्ती में आप ही नज़र आये
 

तेरी  सारी बस्ती में ये जादू नज़र आए मुझको
जो दरीचा भी खुले तू ही नज़र आए मुझको.
सदियों का रस जगा मेरी रातों में आ गया
मैं एक हसीन शक्स की बातों में आ गया.
जब तस्सवुर मेरा चुपके से तुझे छू आए
देर तक अपने बदन से तेरी खुशबू आए.
गुस्ताख हवाओं की शिकायत न किया कर
उड़ जाए न दुपट्टा कहीं खनक कर 
हाल पूछो और में न बताउ ऐसे तो हालात नहीं
एक ज़रा सा दिल ही तो टूटा है और तो कोई बात नहीं.
रात के सन्नाटे में हमने क्या-क्या धोके खाए है
अपना ही जब दिल धड़का तो हम समझे 
आपको कहीं हम याद आये है

Wednesday, May 13, 2020

Nobody else has any sign of you,

 

And nothing is near your sign
I keep looking at you old photos,
The day is cut in the light,
But every evening I miss you,

O your sayings, o your stories o your children like devilishness,
Nothing is closer to you,
I keep seeing that old photo of you,
The heart wants to talk

But I stop the heart, see your meaningless
Meet your every evening, your memories, your words, your mischief
All this now says that you have to say
I just keep watching O Tasbir Purani Teri

And nothing is near your sign

मैं तुम्हारे बारें में लिखना चाहता हूँ।


 


मैं तुम्हारे बारें में लिखना चाहता हूँ।
तुम्हारी आँखों में दिखना चाहता हूँ।।

भले अनमोल हूँ दुनियाँ की नज़रों में।
मगर तुम्हारे हाथों बिकना चाहता हूँ।।

मुसलसल मैं बिखर रहा हूँ रेज़ा रेज़ा।
तुम्हारे इश्क़ में सिमटना चाहता हूँ।।

मैं बहुत दिनों से उदास और तन्हां हूँ।
मैं कुछ देर तुमसे लिपटना चाहता हूँ।।

तुम दम्भ भरते हो अपनी बहादुरी का।
आजाओ मैं तुमसे निपटना चाहता हूँ।।

कर लेता हूँ टूटी फूटी शायरियाँ यारों।
बहुत कुछ मैं अभी सीखना चाहता हूँ

College Memories From My diary: Poem



During Bsc, College memories 
March. 2016


Kuchh yade hai un lamho ki jin lamho me hum sath rhe
khusiyo se bhare jujbat  rhe
Roj subh jub milte the to subke chehre khilte the
Ek umar  gujari hai jaha Hum rote huye bhi haste  the 
kuch kahte the kuch sunte the Jub roj Subah hum milte the  
Coaching  se lekar college  tak  hansi uhi bikherte the.
You apni  hansi se  classroom.me gunj  uthate  the 
bato bato me u hmari hansi se teacher  bhi dat sunate the
Socho hum kitne haste the  mithu sir  k coaching me  roj subh jub milte the 

gunj hamari hansi ki ek purani yad bni  chalo le chale in suhani yado ko taki hum ek dusre ko yad rhe 
Ye bat hai un lamho ki jin lamho me hum sath rhe  khusio se bhare jujbat rhe 
O ladna hasna jhagdna  sub you hi hume satayegi 
Jub bhi aye suhani yade jub hume yad aayegi
O mithu  sir ki mithi bate ab kewal Kewal ab sapno me hi sunayegi 
Nind jub khulegi to hum sabki yad aayegi ankho se aanshu Aur  Chehre pe hansi layegi
jub bhi ye suhani yade hume yad aayegi
ye bat hai un lamho ki jin La yemho me hum sath rhe khusiyo se bhare jujbat rhe



🤩🤩🤩missing  you my dear college friends😍😍😍😍
Written by: vinod Kumar kushwaha

Somewhere far from here: Dear diary

Tonight I will sleep in my bed
Knowing she has landed
Somewhere far from here
But in my mind
We are still sitting in that small cocktail booth
My hand holding hers
Our hearts connected
And me 
Whispering
In her ear:
Wherever
You
Go,
Go
With all
Your heart

Tuesday, May 12, 2020

Aur to Kuchh pass nhi nishani Teri,

 



Aur to Kuchh pass nhi nishani Teri,
 Dekhta rahta hu o tasbir pursni Teri,
Din to dhal jatey hai ujale me 
Her sham yad aati hai kahani Teri,
O batey o o kahaniyan o bacho SI saitani teri
Aur to kuchh pass nhi nishani Teri
Batey karne ko to Dil chahata hai 
Lekin Dil ko rok leta hu dekh ke baemani Teri
Oo her Sam milna o Teri batey Meri chahat 
Ye sub kahati hai kahani Teri 
Bus dekhta rahta hu o tasbir purani Teri
Aur to kuchh pass nhi nishani teri




Sunday, May 3, 2020

तो क्या हुआ, जो इक दिल टूट गया





कॉलेज का पहला दिन था। सभी के सामने नए- नए चेहरे थे। सभी लोग इन्हीं नए चेहरों से अपनी पहचान बनाने में लगे थे। सभी एक- दूसरे से अपना परिचय करा रहे थे। तभी कॉलेज के पहले दिन का हमारा पहला क्लास शुरू हुआ। क्लास से पहले चल रहे Introduction के इस सिलसिले को मैम ने और आसान बना दिया। उन्होंने आते ही सबसे पहले सभी को अपना Introduction सबके सामने दे ने को कहा। सभी स्टूडेंट एक   एक कर अपने बारे में बता ही रहे थे, तभी जैसे ही रिचा ने अपने बारे में कहना शुरू किया, मानो उसी क्लास में बैठे विशाल की आंखें बस उस पर ही टिक गई। विशाल बड़े ही गौर से रिचा का इंट्रोडक्शन सुनने लगा और उसे एक टक देखने भी। रिचा के बैठ जाने के बाद भी अब विशाल की नजरें तो बस रिचा पर ही टिकी रह गई।


कॉलेज के दूसरे दिन भी जैसे ही विशाल कॉलेज आया, उसकी निगाहें तो मानों बस रिचा को ही ढूंढ रही हो। विशाल ने रिचा से किसी भी तरह किसी भी बहाने से बात करने की बहुत कोशिश की, लेकिन उसे ये मौका ही नहीं मिल पाया। ये सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा। तभी एक दिन कॉलेज में एक असाइंमेट के लिए एक ग्रुप बनाया गया, जिसमें रिचा और विशाल का नाम एक ही ग्रुप में था। ये सुन विशाल बहुत खुश हो गया। आखिर अब उसे रिचा से दोस्ती करने का मौका जो मिल गया और वो इस मौके को किसी भी हाल में गंवाना नहीं चाहता था। और हुआ भी ऐसा ही, साथ असाइंमेंट बनाते हुए रिचा और विशाल में बातचीत शुरू हुई और फिर देखते ही देखते दोस्ती भी हो गई।
समय के साथ – साथ अब रिचा और विशाल काफी अच्छे दोस्त बन चुके थे। लेकिन रिचा और विशाल की दोस्ती धीरे – धीरे कुछ ज्यादा ही बढ़ने लगी। फिर एक दिन मौका देखकर विशाल ने रिचा को प्रपोज कर दिया। रिचा भी विशाल को मना नहीं कर पाई, क्योंकि कहीं ना कहीं उसके दिल में भी विशाल के लिए प्यार वाली फीलिंग आ चुकी थी। अब दोनों दोस्त के साथ – साथ lovers भी बन चुके थे। इसलिए कॉलेज के बाद भी दोनों का मिलना-जुलना जारी रहा। अब तो पूरे क्लास को भी रिचा और विशाल की लव स्टोरी के बारे में मालूम हो गया था। विशाल हमेशा रिचा को महंगे- महंगे गिफ्ट देता और रिचा भी प्रोजेक्ट बनाने में विशाल की हेल्प करती। सभी कहते कि रिचा और विशाल एक – दूसरे के लिए ही बने हैं, यानी कि ये परफेक्ट कपल हैं।
रिचा भी हमेशा विशाल से शादी के लिए पूछती थी, तो विशाल हमेशा रिचा को भरोसा दिलाता कि अब वो उसके बिना नहीं जी सकता। तीन साल तक तो दोनों का रिलेशन बहुत अच्छा चला। लेकिन कॉलेज के बाद अब रिचा और विशाल का मिलना काफी कम हो गया। रिचा के फोन करने पर भी विशाल ठीक से उससे बात नहीं करता, वो कहता कि वो अपने पापा के बिजनेस में ध्यान दे रहा है। हालांकि रिचा ने अपने घर में भी विशाल के बारे में सबकुछ बताया था, इसलिए उसके घरवाले भी अब उस पर विशाल से शादी का दवाब बनाने लगा। लेकिन अब रिचा अपने घरवालों को भी कोई जवाब नहीं दे पा रही थी। फिर एक दिन रिचा विशाल के पापा के रेस्टोरेंट पर पहुंच गई, वहां उस वक्त विशाल नहीं था। तो रिचा ने विशाल के पापा को कहा कि वो विशाल की फ्रेंड है और यहां से गुजर रही थी तो यहां आ गई।
 विशाल के पापा ने रिचा को बैठाया और वेटर से कुछ खाने – पीने की चीजें लाने को कहा। दोनों बैठकर बातें करने लगे कि तभी विशाल के पापा ने कहा कि ‘बेटा तुम आ रही हो ना विशाल की शादी में’। ये सुन तो मानो रिचा को अपने कानों पर विश्वास ही नहीं हुआ। उसने फिर से पूछा तो उन्होंने कहा कि ‘हां विशाल की शादी है अगले महीने और उसी की तैयारी में लगा है। बहुत खुश है वो आखिर अपनी पसंद की लड़की से जो शादी कर रहा है। दोनों स्कूल टाइम से ही एक – दूसरे को जानते हैं।
ये सुन अब रिचा बिल्कुल निशब्द हो गई और वहां से निकल पड़ी। घर आकर रिचा सीधे अपने कमरे में गई और खुद को कमरे में बंद कर घंटो रोइ । रिचा ने अपने माँ और पापा को इस विषय में बताया तो उन्होंने रिचा को किसी तरह समझाया कि ज़िन्दगी में अब तुम्हे आगे बढ़ना चाहिए और भविष्य के बारे में सोचना चाहिए. जो गुजर गया वो गुज़र गया, अब उसके बारे में सोच कर अपनी आगे की ज़िन्दगी ख़राब मत करो.
लेकिन रिचा अभी भी विशाल को भुला नहीं पायी और रोज़ रात को रोते हुए अपने दिल को दिलासा देते हुए कहती है “तो क्या हुआ, जो इक दिल टूट गया”.
दोस्तों, आपका प्यार हमेशा सफल और सच्चा हो, ये जरूरी नहीं होता। कई बार लोगों को प्यार में धोखा भी होता है, लेकिन इसमें कहीं ना कहीं कमी आपमें भी रही होगी। जो आपने ऐसे इंसान से प्यार किया जो आपके लिए था ही नहीं। कहीं ना कहीं इंसान को परखने में गलती आपसे भी हुई होगी।