Wikipedia

Search results

Friday, December 31, 2021

Dear all

So let us Let go all the
Negative Thoughts, Hatred and Bad Vibes
with the Leaving YEAR 2021.
And Making a fresh start with all the
LOVE, POSITIVITY GOOD VIBES
AND OUR DREAMS
On the last day of the year I would like to
thank all my Friends and my well wishers
for the kind love and support u all have
been giving me throughout the year.
HAPPY NEW YEAR!!

Wednesday, December 29, 2021

Last week of this year. 2021

The years will pass by. But some things will always be
the same. Every year, every time. And still it will never
be enough. You will always feel the need to hear it. Read
it. Sometime, somewhere; from someone close or
faraway or a stranger on the internet. No matter how
many times you've soaked it all in yourself, eventually
when the year comes to end, a dry feeling takes us over.
The uncontrollable habit of retrospection; knowing or
unknowingly doing it. So, let's always keep this
awakening thought in our hearts and promise ourselves
every year that each passing year I will always keep
believing; in myself, in my abilities, in the power I hold.
I will always have sensible hope in my heart in the times
that won't make much sense. I will fall, I will break but
I will always get up & gather myself. I will take pauses
in between. But, I will never stop healing, I will never
stop growing. I will live to the best of my self. Every
time. Every year. Always. And that's a promise I make
this year and all the years to come. To myself.

Saturday, December 25, 2021

आधुनिक सोच

पढ़ाई हमें हर कामो में सुधार लाना सिखाती हैं 
पढ़ाई हमें हमारे संस्कारों से भी अवगत कराती है
,संस्कार बिहीन हो जाना आधुनिक कपड़े पहन 
लेना ही ज्ञनी की निशानी नहीं होती। 
अगर ऐसा होता तो दुनिया चारकय और विवेकानंद
 को ज्ञानी के रुप में नहीं जानती ।
आधुनिक सोच होनी चाहिए संस्कार पुरानी ही 
 अच्छी है।

Friday, December 17, 2021

Once I was wilting

Once I was wilting
crying out my eyes as my petals fell off
one by one
till there wasn't enough
to be a flower
last year I spent my time
looking into a mirror wondering
if I was left still
I guess it took its time
I guess it took the bottom of the well
to find a thin rope up
guess it took some fighting
some electricity
today I looked at mirrors again
| felt somehow complete
somehow refreshed
my petals are growing back they love to flowe
they seek the sun they seek the air
even if they don't find it
Id still be blossoming

Thursday, December 2, 2021

हालातो से घिरा हुआ इंसान

२.३  दिनो से पापा का काल नहीं आ रहा था दिन में कभी कभी  कभी ख्याल आता था। फिर काम में busy हो के भुल जाता था। रात को १० बजे अचानक मन उदास सा हुआ तो काल किया पता चला कि मां दो दिन से अस्पताल में है। फिर रात किसी तरह सोया सुबह होते ही उस शहर के लिए निकल लिया अस्पताल जाने के बाद मां के पास बैठा गया पुछने लगा कि क्यों नहीं बतायी की अस्पताल में Admite हो, तब तक मेरी नज़र साइड वाले बेड पे गयी फिर मां अपनी बीमारी बताना भुल के उस लड़के के बारे में बताने लगे जो साइड वाले बेड पे लेटा था। मेरे ही ज़िले के रहने वाला था। इक दिन पहले भर्ती हुआ था। उसके दोनों हाथों में पट्टी थी। कारखाने में काम करते वक्त कट गया था। बेचारा अकेले बेड पे पडा था। मां बताई की उसके मां बाप भी बिमार है गांव में उसका भाई आया था कल गाव चला गया। और इसका इक जानने वाला है वहीं कभी कभी आ रहा। उसके पास कान ढाकने को कपड़े तक नहीं थे।  कोई उसको पुछने वाला नहीं था  जो दर्द और बदनसीबी के आंसु होते हैं न वो दिख रहा था उसके आंखो में
जितना वो लड़का रो रहा था मेरी मां उसको समझा रहीं  और रोई जो रहीं थी। इसको अपनी बिमारी का एहसास ही नहीं हो रहा। कि हम भी बीमार है। हम गांव वाले होते ही एसे है, मै दुर से देख रहा था। सोच रहा था ज़िन्दगी है जिसको जो दे। फिर मैं पास गया सोच थोडा तसली दे दूं बेचारे को। उसको पस गया तो उसके हालात और उसकी बातों सुन के मेरे आंखों में आंसू आ गये। फिर मैं किसी तरह आंसू रोका और मुंह दुसरे तरफ़ कर लिया। मैं मां के लिए कुछ फल ले गया था उसको मां ने उस लड़के को दे दिया और कम्बल भी और उसके कानों में मफ़लर बांध दी। मैं सोचने लगा ये देख के की कितने नसीब वाले है। न जो इस मां के बेटे हैं हम। यहां तो और भी माये हैं किसी की नजर भी नहीं जा रही इसके तरफ़। फिर सोचा अरे ये तो शहर वाले है। इनके अन्दर की इंसानियत तो इनके पुर्वज ले के चले गये है। खैर आज मां हास्पिटल से discharge भी होने वाली थी। तब तक इक नर्स आई मां को ले के चलीं गईं। आंटी आप मत रो अपका भी तबियत ख़राब हो जायेगा। बोल के ले के चलीं गईं। मैं उस लड़के को तसल्ली के सिवा कोई मदत नहीं कर सका। और मां कों ले के घर के लिए चल दिए।  उसके हालात न मुझे ज़िन्दगी के मायने समझा दिया। मैं अपनी बिती कल भुला चुका था  वो सब याद आ गया। जब मैं इक अनजान सा अस्पताल में अकेले पड़ा था। और सोचने लगा।
कुछ ऐसे हादसे भी होते हैं ज़िंदगी में
इंसान बच तो जाता है मगर ज़िंदा नहीं रहता।