Wednesday, May 13, 2020

मैं तुम्हारे बारें में लिखना चाहता हूँ।


 


मैं तुम्हारे बारें में लिखना चाहता हूँ।
तुम्हारी आँखों में दिखना चाहता हूँ।।

भले अनमोल हूँ दुनियाँ की नज़रों में।
मगर तुम्हारे हाथों बिकना चाहता हूँ।।

मुसलसल मैं बिखर रहा हूँ रेज़ा रेज़ा।
तुम्हारे इश्क़ में सिमटना चाहता हूँ।।

मैं बहुत दिनों से उदास और तन्हां हूँ।
मैं कुछ देर तुमसे लिपटना चाहता हूँ।।

तुम दम्भ भरते हो अपनी बहादुरी का।
आजाओ मैं तुमसे निपटना चाहता हूँ।।

कर लेता हूँ टूटी फूटी शायरियाँ यारों।
बहुत कुछ मैं अभी सीखना चाहता हूँ

No comments:

Post a Comment

Popular Post

पैमाने के आधार पर दायरे की नई परिभाषा

कम पेड़ वाले जंगल जंगल नहीं रहे। कम पानी वाली नदियां नदियां नहीं रही। कुछ पेड़ अब पेड़ के श्रेणी से बाहर हो गए, 100 मीटर से कम पहाड़ अब पहाड...