उदास लड़के-दिख जाएंगे कहीं भी कभी भी, उदास न
दिखने की कोशिश करते हुए मेट्रो या ऑटो की सवारी करते
हुए कभी देखते हुए आसमान को देर रात छत से कभी गाँव
को याद करते हुए कभी पढ़ते-पढ़ते किसी पन्ने को मोड़कर
सोचते हुए कि साला....ये तो अपनी कहानी है ....
कभी समझाते हुए दोस्त को, कि एक समय बाद सब पटरी
पर आ जाएगा,कभी लगाते हुए हिसाब बहन की शादी के
खर्च का.... और भी बहुत जगह दिख जाएंगे तुम्हें उदास
लड़के , हँसते हुए, सिगरेट पीते हुए, उदासी छुपाने की
कोशिश में लगे हुए, उदास लड़के....
22