Friday, November 26, 2021

उदास लड़के

उदास लड़के-दिख जाएंगे कहीं भी कभी भी, उदास न
दिखने की कोशिश करते हुए मेट्रो या ऑटो की सवारी करते
हुए कभी देखते हुए आसमान को देर रात छत से कभी गाँव
को याद करते हुए कभी पढ़ते-पढ़ते किसी पन्ने को मोड़कर
सोचते हुए कि साला....ये तो अपनी कहानी है ....
कभी समझाते हुए दोस्त को, कि एक समय बाद सब पटरी
पर आ जाएगा,कभी लगाते हुए हिसाब बहन की शादी के
खर्च का.... और भी बहुत जगह दिख जाएंगे तुम्हें उदास
लड़के , हँसते हुए, सिगरेट पीते हुए, उदासी छुपाने की
कोशिश में लगे हुए, उदास लड़के....
22

No comments:

Post a Comment

Popular Post

पैमाने के आधार पर दायरे की नई परिभाषा

कम पेड़ वाले जंगल जंगल नहीं रहे। कम पानी वाली नदियां नदियां नहीं रही। कुछ पेड़ अब पेड़ के श्रेणी से बाहर हो गए, 100 मीटर से कम पहाड़ अब पहाड...