Wikipedia

Search results

Monday, January 2, 2023

चाहत गोरेपन की

दुनिया के जितने बड़े हिस्से पर अंग्रेजो ने सत्ता
स्थापित की, यदि उसी हिस्से पर किसी अफ्रीकी देश ने की होती तो
सुंदरता का प्रतिमान गोरा होना नही बल्कि काला होना होता !
सत्ता प्रतिमान स्थापित करती है, हर चीज का । सत्तासीन लोगों को जो
भोजन स्वादिष्ट लगता है, वही स्वाद का प्रतिमान हो जाता है। जो
पहनावा पसन्द होता है, वही पहनावा फैशन का प्रतिमान हो जाता है।
सत्तासीन लोग औरतों के जिस अदा पर, जिस रंग पर फिदा होते हैं,
औरतों की वही अदा, वही रंग खूबसूरती का प्रतिमान हो जाता है।
दुनिया के अधिकांश हिस्से पर अंग्रेजों की सत्ता रही, दुनिया के
अधिकांश हिस्से में औरतों का गोरी होना उनके खूबसूरत होने का
पैमाना हो गयी, गोरी होना सुंदर होने का प्रतिमान हो गया।

No comments:

Post a Comment