Sunday, August 25, 2024

मुझे याद है

बहुत कुछ भुला देने के बाद भी
मुझे याद आता है 
छप्पर का वह पुराना घर
जिसमें सिर्फ एक ही दरवाजा था
और वह, अंदर की तरफ खुलता था। ईट की बनी हुई दिवारे थी। और घिस गई थी। हर बारिश के बाद ऊपर से पानी रिसने लगता था.! टप टप कर के नीचे जमी हुई पानी में मिल जाता था।  

No comments:

Post a Comment

Popular Post

पूर्वी यूपी

पूर्वांचल पर बनी वेबसरीज हो या उपन्यास हो जब भी लिखी गई हैं। अच्छी लोकप्रियता हासिल की हैं।  कुछ ऐसे उपन्यास, या वेबसरीज है जिनको पढ़ते या द...