Sunday, August 25, 2024

मुझे याद है

बहुत कुछ भुला देने के बाद भी
मुझे याद आता है 
छप्पर का वह पुराना घर
जिसमें सिर्फ एक ही दरवाजा था
और वह, अंदर की तरफ खुलता था। ईट की बनी हुई दिवारे थी। और घिस गई थी। हर बारिश के बाद ऊपर से पानी रिसने लगता था.! टप टप कर के नीचे जमी हुई पानी में मिल जाता था।  

No comments:

Post a Comment

Popular Post

पैमाने के आधार पर दायरे की नई परिभाषा

कम पेड़ वाले जंगल जंगल नहीं रहे। कम पानी वाली नदियां नदियां नहीं रही। कुछ पेड़ अब पेड़ के श्रेणी से बाहर हो गए, 100 मीटर से कम पहाड़ अब पहाड...