Wednesday, March 17, 2021

कुछ यादें कभी नहीं भुलती

वो स्पेंसर और सिटी सेण्टर की शाम,

सत्यम और इनोक्स में भीड़ की लम्बी आलम,

कैंप रोड की जगमगाती और भागती रफ़्तार,

वो पानी टंकी के मैदान में क्रिकेट खेलने की मार 

वो MMM PG College ki  की लम्बी भीड़,

वो Masters होने का एक अलग सा अभिमान,

वो science department का एकलौता रास्ता,

वो रेलवे प्लेटफार्म कि सीढीयो पे चढ़ कर सु सु करने की पागलपन ॥२॥

 वो घरवालो से  कालेज वोल कर रास्तमे रह जाना

रात के अँधेरे में गलियों मे चिलाना 

वो परमठ मन्दिर में। हर हर महादेव जपना,

वो जब कुछ कर के दिखने का सपना ॥३॥

 साल बीतते गये,

नये नये लोग मिलते गये,

अब सुबह सुबह ऑफिस शाताती,

रात मालूम नहीं कब बीत जाती ॥

No comments:

Post a Comment

Popular Post

हर बार कुछ भी वैसा नहीं होता।

हर बार कुछ नया दिखता है। कुछ पुराने के साथ। बच्चे बड़े हो जाते है, बड़े के चेहरे पे झुरिया आ गई होती है। बूढ़े और झुक गए होते है, पौधा पेड़ ...