Thursday, December 31, 2020

तुझसे बातें करने से ज्यादा तुझे सोचना अच्छा लगता है

तुझसे बातें करने से ज्यादा तुझे सोचना अच्छा लगता है
तुझसे बातें करने से ज्यादा तुझसे रुठना अच्छा लगता है
तुझसे बातें करने से ज्यादा तुझे देखना अच्छा लगता है
तुझसे हंसाने से ज्यादा तुझे चिढ़ाने अच्छा लगता है
चिल्लाकर तुझे बताने से ज्यादा तुझे महसूस करना अच्छा लगता है। 
तुझको तारीफ करने से ज्यादा तेरी बुराइयां करना अच्छा लगता है
तुझसे बातें करने का मन करता है फ़िर भी गुमसुम सा रहना अच्छा लगता है।
तुम बोलते हों न की लिखो हम पे  हा हमे तुमपे लिखना अच्छा लगता है।

No comments:

Post a Comment

Popular Post

हर बार कुछ भी वैसा नहीं होता।

हर बार कुछ नया दिखता है। कुछ पुराने के साथ। बच्चे बड़े हो जाते है, बड़े के चेहरे पे झुरिया आ गई होती है। बूढ़े और झुक गए होते है, पौधा पेड़ ...