Wednesday, October 19, 2022

अतीत

 प्रेम कहानियां होती ही इसलिए है कि

वे याद रखी जाए अनंत काल तक

जैसे एक बालक रखता है

अपने बस्ते में कागज की नाव,

नदी किनारे से इकट्ठा की गई सीप,

कुछ कंचे पेंसिल की कतरन,

नोटबुक में रखा मोरपंख,

ताकि एक दिन वो जी सके

इन यादों के सहारे!

No comments:

Post a Comment

Popular Post

हर बार कुछ भी वैसा नहीं होता।

हर बार कुछ नया दिखता है। कुछ पुराने के साथ। बच्चे बड़े हो जाते है, बड़े के चेहरे पे झुरिया आ गई होती है। बूढ़े और झुक गए होते है, पौधा पेड़ ...