Wikipedia

Search results

Monday, May 3, 2021

खामोशियों

कोई तुझे बरगलाये तो तुम खामोश हो जाना
कोई तुझे भड़काये तो तुम खामोश हो जाना
क्योंकि तुम्हारी ख़ामोशी ही उसे मात देगी
क्योंकि तुम्हारी ख़ामोशी ही नेगेटिव एनर्जी का नाश करेगी
ख़ामोशी ही मन के गहराइयों में सुकून की लहरें उठायेंगी.

–खामोश होने से खामोश हो जाता है तुम्हारा गुस्सा

खामोश होने से ख़ुशी का अहसास होता है

जब आँखे बंद हो
जब लब पे तले लगें हो
पालथी मार कर बैठे हो जैसे तुम
ध्यान की समाधि में तल्लीन हो.

–तब दिल से निकल कर विचारें मन में तैरने लगती है

सूरज की रोशनी अन्दर प्रवेश कर जाती है
जो बेजान तंत्रिका कोशिकाओं में जान लाती है
जिससे पॉजिटिव एनर्जी का जन्म होता है
और मन हकीकत को महसूस करता है

_जब कोई चिलाये तो तुम खामोश हो जाना। आपने तंत्रिका कोशिकाओं को अपने बस में कर लेना

इससे तुम्हें बहुत शान्त मिलेगी। खामोशियों को धारणा कर लो मन को हिमालय बना देगी।  खामोशियों से दोस्ती कर लो ये बड़ी काम की चिज हैं। कभी 

बेइज्जती नहीं होने देंगी  ये खामोशियों  मेरी तेरी इसकी उसकी सबकी 😁🤪🤪🤪😬😬😬🤐