Saturday, September 26, 2020

तुझसे मोहब्बत हुए सालों हो गया

 

* तुझसे मोहब्बत हुए सालों हो गया
लेकिन तेरा दिल है जो पिघलता ही नहीं
तुमसे मिले हुए सालो हो गया
पर तेरा ख्याल है जो दिल से निकलता ही नहीं
ऐसे तो बहूत अजनबी आये तुझसे मिलने के बाद
लेकिन क्या करे तेरे सिवा ये दिल किसी को समझता ही नहीं
बहुत शिकायतें है मुझको तुझसे
लेकिन‌ ये मेरा दिल अब तुमसे कुछ कहता है नहीं
सोचता हु देखु इक बार आ के तेरा चेहरा 
तुझे समाने बैठा के
सोचता हूं मिलूं तुझसे कभी फुर्सत निकाल के
लेकिन तेरा ओ ना कहने का डर 
दिल से निकलता  ही नहीं
तुझसे मोहब्बत हुए सालों हो गया तेरा दिल है
 जो पिघलता ही , नहीं है

             दिल याद करता है बार बार
              तुम मिल लो तो इक बार..🤟👉M🙎 Vinod kushwaha

No comments:

Post a Comment

Popular Post

हर बार कुछ भी वैसा नहीं होता।

हर बार कुछ नया दिखता है। कुछ पुराने के साथ। बच्चे बड़े हो जाते है, बड़े के चेहरे पे झुरिया आ गई होती है। बूढ़े और झुक गए होते है, पौधा पेड़ ...