Wikipedia

Search results

Wednesday, June 5, 2019

हम बहुत दूर निकल आए हैं

जिंदगी
हम बहुत दूर निकल आए हैं 

हम बहुत दूर निकल आए हैं चलते चलते
अब ठहर जाएँ कहीं शाम के ढलते ढलते
अब ग़म-ए-ज़ीस्त से घबरा के कहाँ जाएँगे
उम्र गुज़री है इसी आग में जलते जलते
रात के बा'द सहर होगी मगर किस के लिए
हम ही शायद रहें रात के ढलते ढलते
रौशनी कम थी मगर इतना अँधेरा तो था
शम-ए-उम्मीद भी गुल हो गई जलते जलते
आप वा'दे से मुकर जाएँगे रफ़्ता रफ़्ता
ज़ेहन से बात उतर जाती है टलते टलते
टूटी दीवार का साया भी बहुत होता है
पाँव जल जाएँ अगर धूप में चलते चलते
दिन अभी बाक़ी है 'इक़बाल' ज़रा तेज़ चलो
कुछ सूझेगा तुम्हें शाम के ढलते ढलते

No comments:

Post a Comment